लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर की फेसबुक पोस्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गोली मारने की धमकी देने वाले को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। 10वीं पास आरोपित ने अपने रिश्ते के भाई को फंसाने के लिए महाराष्ट्र के एक किसान की आइडी हैक कर कमेंट किया था। आरोपित कई फेसबुक आइडी चलाता था और उसने एक अन्य युवक के नाम से फर्जी आइडी बनाकर भी गाली-गलौज वाली टिप्पणी की थी।
मामले में सत्यप्रकाश चौधरी उर्फ गुल्लू प्रधान ने मुकदमा दर्ज कराया था। लोनी थाना पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपित को धर दबोचा। एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित लोनी के रामेश्वर पार्क निवासी सलमान (19) है, जो महज 10वीं पास है। आरोपित का पिता ठेली लगाता है।
भाई से मानता था रंजिश
एसएसपी ने बताया कि सलमान अपने रिश्ते के भाई नदीम खान से रंजिश मानता था। पूर्व में उसकी बाइक भी चोरी हो चुकी है, जिसको लेकर उसे नदीम पर शक था। सलमान ने पूर्व में नदीम को किसी बड़े मामले में फंसाने की धमकी दी थी। एसएसपी ने बताया कि सलमान ने फेसबुक पर कई लोगों की प्रोफाइल चेक कीं। उसे यूट्यूब से पता चला कि कुछ लोग अपना पासवर्ड मोबाइल नंबर ही रखते हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features