अयोध्या: जिला पंचायती राज विभाग में चालक समेत आठ पंचायत कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इन सबको होम आइसोलेट किया गया है। इनमें एक बुधवार को ही कोरोना पॉजिटिव मिला था। सात गुरुवार को निकले। एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर इन सबके परीक्षण के लिए कोरोना टेस्ट किट से परीक्षण के लिए सीडीओ प्रथमेश कुमार की तरफ से मोबाइल टीम को बुलाया गया था।
परीक्षण में सात कर्मचारियों के पॉजिटिव मिलने से पंचायतीराज विभाग ही नहीं पूरे विकास भवन में हड़कंप मच गया। पंचायती राज विभाग विकास भवन के दूसरे तल पर स्थित है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण का वॉररूम विकास भवन परिसर में है। आठ पॉजिटिव में वॉररूम के कर्मचारी भी शामिल हैं। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माणाधीन शौचालय की निगरानी पंचायतीराज के वार रूम से की जाती है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features