फोन पर बिजी थी महिला तभी हुआ कुछ ऐसा, जिससे देखकर हँसी नहीं रोक पाएंगे आप…
December 25, 2017
क्या आप भी फोन के एडिक्ट हो चुके हैं.. क्या जब फोन आपके हाथ में होता है तो आपको कुछ और दिखाई नहीं देता तो जनाब अपनी ये आदत जल्द से जल्द बदल दीजिए नहीं तो अंजाम कुछ ऐसा ही होगा।
आपने अक्सर सुना होगा कि फोन की लत के कारण लोगों के ासथ खई तरह की दुर्धटनाएं हो जाती हैं। लोग कभी राह चलते किसी गाड़ी से टकरा जाते हैं तो कभी सीढ़ियां चढ़ते-उतरते बैलेंस बिगड़ जाता है। इन दिनों इंटरनेट पर एक बड़ा मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को देखकर आपकी हंसी नहीं रुकने वाली। दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि एक महिला एक हाथ में सामान और दूसरे हाथ में मोबाइल पकड़े हुए मॉल के अंदर की तरफ आ रही है। उसका पूरा ध्यान मोबाइल पर ही है। इस चक्कर में वह आगे नहीं देख पाती और सीधे जाकर पानी में गिर जाती है।
इस वीडियो को shanghaiist ने शेयर किया है। शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 108 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही 203 मिलियन लोगों ने इसे शेयर भी किया है।