बैठक के दौरान ट्रंप ने उन माता-पिता से मुलाकात की जिन्होंने हमले में अपने बच्चे खो दिए थे और साथ ही जो इससे खुद को बचाने में सफल रहे। उन्होंने कहा कि यदि आपके पास कोई ऐसा टीचर हो जिसके पास बंदूक का प्रशिक्षण हो तो वह बहुत जल्दी इस तरह के हमले को खत्म कर सकता है। उन्होंने सुझाव दिया कि 20 प्रतिशत स्कूल टीचरों को ट्रेनिंग दी जा सकती है। यह ट्रेनिंग साफ तौर से उन लोगों के लिए होगी जो आसानी से बंदूक चला सकते हैं।
व्हाइट हाउस में बैठक इसलिए हुई क्योंकि बच्चों ने देशभर में विरोध प्रदर्शन करते हुए सख्त कानून बनाए जाने की मांग की थी। फ्लोरिडा के पार्कलैंड में स्थित मारजोरी स्टोनमैन डगलस हाई स्कूल में हुए शूटआउट में 14 बच्चों सहित तीन अध्यापकों की मौत हो गई थी। इस शूटआउट को स्कूल के पूर्व छात्र निकोलस क्रूज ने अंजाम दिया था।