बिहार: बिहार के मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही बस मोतिहारी के एनएच.28 पर कोटवा क्षेत्र में बंगरा के समीप मोगा होटल के पास अचानक पलट गई जिससे उसमें आग लग गई। बस में लगी आग से 27 लोगों की झुलसकर मौत हो गई है, जबकि कई घायल हैं। घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल है और लोगों में आक्रोश भी है।

इस दर्दनाक हादसे के एक घंटे के बाद फायरब्रिगेड की टीम पहुंची जिससे लोगों में आक्रोश है।जानकारी के मुताबिक बस में 32 लोग सवार थे जिसमें से पांच लोगों को ही बाहर निकाला जा सका है जो बुरी तरह से घायल हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
घायलों में श्रृति कुमारी दरभंगा, संजीव कुमार समस्तीपुर, चिंटू चौधरी समस्तीपुर, राजदेव यादव मुजफ्फरपुर, रिंकू कुमारी व अमित कुमार बेगूसराय शामिल हैं। बता दें कि बस में पचास से ज्यादा लोगों के बैठने की जगह थी लेकिन जानकारी के मुताबिक बस में 32 लोग ही सवार थे जो मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रहे थे।
कहा जा रहा है कि बस की रफ्तार तेज थी और एक गड्ढ़े की वजह से असंतुलित होकर पलट गई और उसमें आग लग गई। देखते ही देखते बस धू.धूकर जलने लगी। बस में सवार लोगों को निकलने का मौका भी नहीं मिला। स्थानीय लोगों ने धुंआ देखा तो पुलिस और प्रशासन को इसकी जानकारी दी। लोगों ने खुद से बस की आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि लोगों को बचाने में मुश्किल आई और लोग मात्र पांच लोगों को ही बस से बाहर निकाल सके।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features