मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर एक बार फिर से हादसे का सबब बना है जहां एक सुपरफास्ट ट्रेन कार से टकराने के बाद पटरी से उतर गई। मामला जोेधपुर का है जहां दिल्ली सरायरोहिल्ला से चलकर जोधपुर आने वाली गाड़ी संख्या 22482 आज सुबह मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर एक कार से टकरा गई और गाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया।बड़ा हादसा: लखनऊ में कपड़ा गोदाम-शोरूम में लगी भीषण आग, दो कर्मचारी जिंदा जले, मचा हडकंप
गनीमत ये रही कि हादसे के समय ट्रेन की स्पीड कम थी जिसके बाद नहीं तो हादसा बड़ा हो सकता था। वहीं ट्रेन से टकराने के बाद कार भी पटरियों के किनारे जाकर पलट गई। हादसे की सूचना मिलने के रेलवे प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचा और और ट्रेन का निरिक्षण किया गया।
कई ट्रेने प्रभावित