नई दिल्ली : क्यूबा में सार्वजनिक स्थानों, सड़कों और प्लाजा पर देश के क्रांतिकारी नेता फिदेल कास्त्रो के स्मारक और मूर्तियां नहीं बनाई जाएंगी।
बड़ी खबर: पीएम मोदी के इस बड़े बयान, से हिल गया पाकिस्तान
फिदेल के छोटे भाई और राष्ट्रपति राउल कास्त्रो के मुताबिक, फिदेल की इच्छा थी कि उनकी मूर्तियां और स्मारक नहीं बनाए जाएं।
पाकिस्तान हाईकोर्ट पर बड़ा आतंकी हमला, चारों ओर बिछीं लाशें
राउल कास्त्रो ने सैंटियागो में फिदेल को अंतिम विदाई दिए जाने के दौरान अपने संबोधन में यह बात कही। राउल के मुताबिक, उनके भाई की इच्छा थी कि उनके निधन के बाद उनके नाम और शख्सियत का इस्तेमाल संस्थानों, प्लाजा, पार्को, सड़कों, एवेन्यू और सार्वजनिक स्थानों पर न किया जाए। फिदेल का 90 साल की उम्र में 26 नवंबर को निधन हो गया था।