नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशन सेल ने बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। दिल्ली पुलिस ने आतंकी संगठन अल कायदा के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। इस आतंकी को पूर्वी दिल्ली के विकास मार्ग से रविवार शाम गिरफ्तार किया गया है।
बताया जाता है कि पकड़ा गया आतंकी दिल्ली में छुपकर किसी बड़ी योजना को अंजाम देने के फिराक में था। पकड़े गए आतंकी का नाम शोमोन हक बताया जा रहा हैए जिसके पास से बिहार के किशनगंज का आईकार्ड भी बरामद हुआ है। पुलिस आतंकी से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को खबर लगी थी कि आतंकी संगठन अलकायदा का एक सदस्य रविवार को विकास मार्ग आएगा। गुप्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने विकास मार्ग की चौकसी बढ़ा दी। इसी दौरान उन्हें शोमोन हक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आतंकी से पुलिस पूछताछ कर रही है।
पुलिस को आशंका है कि पकड़ा गया आतंकी त्योहार के मौके पर कोई वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे । पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि दिल्ली या आसपास और कौन-कौन इस आतंकी के साथी हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features