‘बिग बॉस’ के घर से इस सप्ताह भोजपुरी एक्ट्रेस अंतरा विश्वास उर्फ मोनालिसा इविक्ट हो गई हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि ‘बिग बॉस’ के घर की पल-पल की न्यूज देने वाले ट्विटर हैंडल द खबरी ने दावा किया है।

युवतियां पहले खुद लड़के से शारीरिक सबंध बनाएंगी, फिर कर देंगी रेप का मुकदमा
ट्वीट में लिखा गया है, “कन्फर्म, मोना इस वीक इविक्ट हो जाएगी।” हालांकि, अभी तक इविक्शन की कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है। बता दें कि इस सप्ताह इविक्शन के लिए गौरव चोपड़ा, मोनालिसा और वीजे बानी को नॉमिनेट किया गया है।
बड़ी खुशखबरी: एक जनवरी के बाद माफ हो जाएगा आपका कर्ज
शो में मोनालिसा और मनु पंजाबी की नजदीकियां खूब चर्चा में रहीं। इस दौरान कभी वे नेशनल टीवी पर मनु को Kiss करती नजर आईं तो कभी उन्हें इंटीमेट होते देखा गया। इस वजह से उनकी पर्सनल लाइफ भी प्रभावित हो रही थी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features