रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बढ़ते हमलों पर चिंता जताते हुए रूस को वैश्विक खतरा बताया है।
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रूस के बढ़ते हमलों पर चिंता जताई है। उन्होंने बताया कि अक्टूबर में अकेले 2,000 से ज्यादा शाहेड ड्रोन और मिसाइलें यूक्रेन पर लॉन्च की गईं, जिनमें पश्चिमी देशों के घटकों का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा कि रूस की आपूर्ति श्रृंखला चीन, यूरोप और अमेरिका की कंपनियों के 1,70,000 से ज्यादा अलग-अलग घटकों पर निर्भर है।
रूस को बताया वैश्विक खतरा
इसके साथ ही जेलेंस्की ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि रूस उत्तर कोरिया और ईरान के साथ मिलकर काम करता है, तो यह एक वैश्विक खतरा बन सकता है। इसके साथ ही उन्होंने पश्चिमी देशों से अपील की कि उन्हें रूस को इन घटकों की आपूर्ति रोकने के लिए निर्यात नियंत्रण बढ़ाना चाहिए।
पश्चिमी घटकों के इस्तमाल को दर्शाया
रूस के लगातार प्रहार को लेकर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि रूस लगातार अपने हमलों को बढ़ा रहा है और इसके लिए वह अभी भी पश्चिमी घटकों का इस्तेमाल कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस स्थिति के कारण दुनिया को रूस के खिलाफ प्रतिबंधों को और सख्त करने की जरूरत है, ताकि वह इन प्रतिबंधों को दरकिनार न कर सके।
अमेरिकी विदेश मंत्री का दावा
जेलेंस्की के बयान के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकन का भी एक दावा सामने आया है। जिसमें उन्होंने बताया कि रूस में लगभग 10,000 उत्तर कोरियाई सैनिक मौजूद हैं जिनमें से 8,000 कुर्स्क क्षेत्र में तैनात हैं। हालांकि, अभी तक ये सैनिक यूक्रेनी सेना के खिलाफ लड़ाई में शामिल नहीं हुए हैं, लेकिन उम्मीद है कि वे जल्द ही शामिल हो सकते हैं।
इसके साथ ही ब्लिंकन ने कहा कि रूस इन सैनिकों को तोपखाने और अन्य सैन्य संचालन में प्रशिक्षित कर रहा है, जो दिखाता है कि वे इन्हें फ्रंट-लाइन पर इस्तेमाल करने की योजना बना रहे हैं।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					