बदरीनाथ धाम से 14 किमी. दूर सतोपंथ जाने वाले मार्ग पर मौजूद चमत्कारी पहाड़ पर साक्षात हनुमान दिखाई देते हैं।
यहाँ नदी के तट पर भगवान विष्णु साक्षात देते हैं लोगों को आशीर्वाद…
पहाड़ी पर उभरी हनुमान की आकृति वहां जाने वाले भक्तों को दिखाई देती है। चाराधाम यात्रा के दौरान आए भक्तों को अक्सर ये आकृति दिख जाती है।
बदरीनाथ से आगे सतोपंथ मार्ग पर सहस्रधारा के सामने एक पहाड़ी की चोटी पर हनुमान के चेहरे जैसी आकृति दिखती है।
इसके सिर पर मुकुट भी विराजमान है।
आज तक उजागर नहीं हो सका चंदेलकालीन, जानिए ‘शिव मंदिर का रहस्य’…
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह चोटी बर्फ से ढकी रहती थी, इसलिए यह आकृति पहले दिखाई नहीं दी।
लेकिन बदरीनाथ आने वाले यात्री यह आकृति देखने की बात अक्सर कहते सुनाई देते हैं। वहीं वाडिया हिमालय भू विज्ञान संस्थान के वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन के कारण चट्टान पर आक़ृति बन जाती हैं। यह भी ऐसा ही मामला है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features