अगर आपको भी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है तो यह खबर आपके लिए है। जल्द ही ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया बदलने वाली है।
एआरटीओ कार्यालय जल्द लाइसेंस की प्रक्रिया को ऑनलाइन करने जा रहा है। जिसके चलते आवेदक घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। विभागीय आदेश के बाद स्थानीय अधिकारियों ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अभी तक आवेदक को मैनुअल प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती थी। दिसंबर माह के अंत में ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है।
पिछले दिनों संभागीय परिवहन विभाग ने कामों में पारदर्शिता लाने और लोगों को अच्छी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लाइसेंस आदि की प्रक्रिया को ऑनलाइन जारी करने का निर्णय लिया था। जिसके चलते आवेदक घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकेगा। आवेदक को नेट बैकिंग द्वारा फीस जमा कर सकता है। जिसके बाद विभाग द्वारा एक निर्धारित समय पर आवेदक को टेस्ट देने के लिए कार्यालय बुलाया जाएगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features