देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन अब भी जारी है। इस बीच केंद्र सरकार ने कुछ स्थानों के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरु कर दिया है, वहीं सरकार ने घरेलू उड़ाने 25 मई से शुरू करने का निर्णय लिया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने यात्रियों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके तहत यात्रियों के लिए एयरपोर्ट टर्मिनल में प्रवेश करने से पहले थर्मल जांच क्षेत्र से गुजरना अनिवार्य किया गया है। इसके साथ ही यात्रियों को मोबाइल में आरोग्य ऐप रखना भी अनिवार्य होगा। इसे लेकर जारी की गई SOP का पालन न करने की सूरत में यात्री हवाई सफर नहीं कर सकेंगे।
फ्लाइट रवाना होने से पहले यात्रियों को दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा
यात्रियों की उड़ाने चार घंटे के भीतर होने पर ही उन्हें टर्मिनल बिल्डिंग में जाने की अनुमति हो
यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना अनिवार्य होगा
यात्रियों को मास्क और ग्लब्स पहनाना भी अनिवार्य किया गया है
सभी यात्रियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप होना जरुरी है
इस ऐप की अनिवार्यता में 14 साल से कम उम्र के बच्चों को छूट रहेगी
विशेष मामलों के अलावा यात्रियों को ट्रॉली की मंजूरी नहीं होगी।
चुनिंदा कैब सेवाओं और निजी वाहनों को ही यात्रियों को एयरपोर्ट ले जाने की अनुमति होगी
नागरिक उड्डयन मंत्री ने कही ये बात
नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा है कि उड़ाने कम हो सकती हैं, बीच की सीटों को खाली रखना व्यवहारिक नहीं होगा, क्योंकि इससे टिकटों की कीमत में बेतहाशा बढ़ोतरी होने की आशंका है। बता दें कि 25 मार्च से ही देश में सभी कमर्शियल यात्री उड़ाने निलंबित हैं।