इन अवगुणों के चलते व्यक्ति कभी नहीं बन सकता है धनवान.. आज के समय सभी चाहते हैं कि उनके पास धन-संपत्ति हो, दुनिया का हर ऐशो-आराम हो, बैंक बैलेंस हो। लेकिन सिर्फ ऐसा चाहने से कुछ नहीं होता यदि आप इन सब चीजों की चाहत रखते हैं तो उसे पूरा करने के लिए आपको कुछ सार्थक प्रयास भी करते होंगे।
इन अवगुणों के कारण उन्हें कभी भी धन की प्राप्ति नहीं होती है, रामचरित मानस में भी बताया गया है कि किस तरह के लोगों को धन की प्राप्ति नहीं होती है और धन प्राप्ति के मार्ग में कौन से अवगुण बाधा उत्पन्न करते हैं…..
जिन लोगों में किसी चीज का नशा करने की आदत है वह कभी धनी नहीं हो सकते।
पराए स्त्री-पुरुष से संबंध रखने वाले व्यक्ति कभी धनवान और सुखी नहीं हो सकते हैं, इनका धन व्यभिचार में नष्ट हो जाता है।
जो व्यक्ति धन के पीछे ज्यादा भागता है धन और यश दोनों उससे उतनी ही दूर होते जाते हैं।
अभिमानी व्यक्ति के पास धन अधिक समय तक नहीं ठहरता है क्योंकि इनका अहंकार इन्हें ले डूबता है।