श्रावस्ती जनपद स्थित अंगुलिमाल गुफा के पीछे देहात कोतवाली क्षेत्र के गंगापुर बांकी के पास जंगल में शनिवार रात पीपल के पेड़ से युवक का शव लटकता पाया गया। मृतक की पहचान ललिया थाना क्षेत्र के जोगिया कला गांव निवासी सुरेश कुमार के रूप में हुई है। मृतक के परिवारजन ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। 
श्रावस्ती जनपद की सीमा में सहेट महेट व बलरामपुर जिले का गांव गंगापुर बांकी सटे हुए हैं। गंगापुर बाकी गांव के लोग अंगुलिमाल गुफा के पास टहलने के लिए गए थे, तो देखा कि जंगल में पेड़ पर युवक का शव लटक रहा है। ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना देहात कोतवाली की पुलिस को दी। मृतक के पिता अर्जुन प्रसाद का आरोप है कि कुछ दिन पहले गांव के ही नितिन गौतम व उसके भाई राजेंद्र से खाने-पीने की बात को लेकर विवाद हो गया था। राजेंद्र ने सुरेश को जान से मारने की धमकी दी थी। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात रमाशंकर यादव ने बताया कि घटनास्थल पर मृतक की मोटरसाइकिल, चाकू, चप्पल व शराबकी खाली शीशी पड़ी मिली है। मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features