दरअसल, इस बार यूपी में हुए चुनाव के चलतेपरीक्षा के शुरू होने में देरी हुई थी और इसी वजह से इसके रिजल्ट आने में भी देरी हो रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 9 जून को सुबह 11 से 12 बजे के भीतर बोर्ड रिजल्ट जारी करेगा।
परीक्षा में हिस्सा लेने वाले छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप अमर उजाला के वेबसाइट results.amarujala.com पर जाकर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
इस बार 54 लाख 66 हजार 531 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी है। इस वर्ष इंटरमीडिएट और हाईस्कूल में कुल 60 लाख 61 हजार 34 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इनमें से पांच लाख 94 हजार 503 ने परीक्षा छोड़ दी और कुल 54 लाख 66 हजार 531 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इंटरमीडिएट में परीक्षाओं की कुल संख्या 24 लाख 51 हजार 474 एवं हाईस्कूल में 30 लाख 15 हजार 57 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी।
छात्र ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट-
- बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगइन करें
- रिजल्ट के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें
- आपका रिजल्ट आपके सामने होगा
- बोर्ड की वेबसाइट का पताः http://upresults.nic.in/
- हमारी वेबसाइट का पताः results.amarujala.com