बहादुरगढ़ में भीषण हादसा: ट्राले की टक्कर से बसों में लगी आग

बहादुरगढ़ में आग लगने की घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग ने पूरी तरह से बसों और ट्राले को अपनी चपेट में ले लिया था। दमकलकर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

बहादुरगढ़ के देवीलाल पार्क के पास सेक्टर 6-7 की डिवाइडिंग रोड पर बुधवार देर रात एक भयंकर दुर्घटना हुई। जिसमें डस्ट से भरा ट्राला एक कार को बचाने के प्रयास में सड़क किनारे खड़ी बसों से टकरा गया। इस टक्कर के बाद वाहनों में आग लग गई, जो सुबह तक धधकती रही। हादसे में कुल पांच वाहन क्षतिग्रस्त हुए, जिनमें तीन बसें और ट्राले का कैबिन पूरी तरह जलकर खाक हो गए।

दुर्घटना का कारण
रात करीब 11 बजे ट्राला रोहतक-दिल्ली रोड की तरफ जा रहा था, जब अचानक एक कार सामने आ गई। कार को टक्कर से बचाने के प्रयास में ट्राला अनियंत्रित हो गया और साइड में खड़ी बसों से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहनों में तुरंत आग लग गई, जो तेज़ी से फैल गई।

फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग ने पूरी तरह से बसों और ट्राले को अपनी चपेट में ले लिया था। दमकलकर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन बसों और ट्राले का कैबिन पूरी तरह जल चुके थे।

ट्राला चालक लापता
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने से पहले ट्राला चालक वाहन से उतर गया था, लेकिन वह घटना स्थल से लापता हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com