हाथ पकड़कर बोली- आप कहीं मत जाना, मेरी सांस खींच रही है और बाप की आंखों के सामने 3 साल की बेटी ने दम तोड़ दिया। पढ़ें दर्दनाक कहानी…

पवन ने बताया कि वंशिका की तबीयत खराब होने के बाद वे उसे मेडिकल स्टोर संचालक के पास दवा दिलाने के लिए ले गए थे। परिजनों का आरोप है कि मेडिकल स्टोर संचालक ने बच्ची को गलत इंजेक्शन लगा दिया। बच्ची के परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। थाना सिविल लाइन थाना पुलिस ने परिजनों के बयान पर मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है। बच्ची की मौत उसके जन्मदिन के एक दिन बाद हो गई।
पटेल नगर निवासी पवन ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी वंशिका (3) का सोमवार को जन्मदिन था। मंगलवार सुबह अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। वह अपनी बेटी को मंगलवार तीसरे पहर आईटीआई के पास राठधना रोड स्थित देव मेडिकल स्टोर पर दवाई दिलाने के लिए ले गया। वहां पर मेडिकल स्टोर संचालक जगदीश ने उसकी बेटी को दवाई देने के साथ ही इंजेक्शन लगा दिया। साथ ही कहा कि इसे घर ले जाओ आराम हो जाएगा।
पवन ने बताया कि घर जाने के करीब एक घंटे बाद उसकी बच्ची की हालत अधिक बिगड़ गई। वह उसे लेकर मॉडल टाउन स्थित बच्चों के अस्पताल में पहुंचा। जहां पर चिकित्सकों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। पवन ने आरोप लगाया कि मेडिकल स्टोर संचालक के गलत इंजेक्शन लगाया, जिससे उसकी बेटी की मौत हो गई है। पुलिस ने पवन के बयान पर मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है।
बच्ची की मौत के मामले में परिजनों ने मेडिकल स्टोर संचालक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। बच्ची के पिता का कहना है कि मेडिकल स्टोर संचालक के इंजेक्शन लगाने के बाद उसकी बच्ची की मौत हो गई। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
– नरेंद्र कुमार, थाना प्रभारी, सिविल लाइन
– नरेंद्र कुमार, थाना प्रभारी, सिविल लाइन