‘बाप की हसरतों में बर्बाद बेटे की जवानी’, ओटीटी पर दिखेगी कोर्ट कचहरी की रोचक कहानी

कोर्ट रूम ड्रामा फिल्में या वेब सीरीज हमेशा से सिनेप्रेमियों की पहली पसंद बनी रही हैं। फिर चाहें वो सीरियल लीगल थ्रिलर हो या फिर कॉमेडी का रोमांच। इस कड़ी में अब अगली सीरीज कोर्ट कचहरी का नाम शामिल हो रहा है, जिसका मजेदार ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है।

सिर्फ इतना ही नहीं मेकर्स की इसकी रिलीज डेट की भी अनाउंसमेंट कर दी है। आइए जानते हैं कि आप कोर्ट कचहरी वेब सीरीज को ऑनलाइन कब और कहां देख सकते हैं।

कोर्ट कचहरी रिलीज डिटेल्स
हिंदी सिनेमा में कोर्ट रूम ड्रामा का चलन काफी पुराना है। लेकिन मौजूदा दौर में मामला लीगल है जैसी सीरीज के सामने आने के बाद अब कोर्ट में भी न्याय की कानूनी लड़ाई के साथ-साथ ठहाके भी देखने को मिलते हैं। इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए फिल्ममेकर्स अरुनभ कुमार और रुचिर अरुण की जोड़ी कोर्ट कचहरी वेब सीरीज लेकर आ रही है।

इस सीरीज को मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव (Sony Liv) पर 13 अगस्त 2025 को ऑनलाइन रिलीज किया जाएगा। इसका ट्रेलर देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है, क्योंकि आपको इसमें कॉमेडी की कई शानदार पंचलाइन और दिलचस्प कहानी का नजारा देखने को मिलेगा।

इसके साथ ही अब कोर्ट कचहरी इस महीने की मोस्ट अवेटेड ओटीटी रिलीज में शामिल हो गई है। गौर करने वाली बात ये है कि इस सीरीज के ट्रेलर को देखने पर आपको एक पल के लिए अरशद वारसी स्टारर जॉली एलएलबी की याद तो जरूरी आएगी।

क्या है कोर्ट कचहरी की कहानी
कोर्ट कचहरी की कहानी की तरफ गौर किया जाए तो ये परम नाम के एक शख्स की कहानी है, जिसका पारिवारिक पेशा वकालत रहा है और इसी क्रम को जारी रखते हुए वह भी वकील बनता है, लेकिन कहानी में ट्विस्ट ये है कि वह वकालत में कोई दिलचस्पी नहीं रखता है और मजबूरी में फैमिली प्रेशर के तौर पर वह इसमें फंस जाता है।

सीरीज के ट्रेलर में एक डायलॉग भी दिखाया गया है- ‘बाप की हसरतों में बर्बाद बेटे की जवानी’ जो कोर्ट कचहरी की स्टोरी का पूरा सार बताता है। सोनी लिव की इस वेब सीरीज में आपको आशीष वर्मा, पुनीत बत्रा और पवन मल्होत्रा जैसे कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com