हाल ही में बाबा रामदेव नच बलिए के सेट पर नजर आए। बाबा रामदेव शो में बतौर सेलेब्रिटी गेस्ट बन पहुंचे थे। शो के जज बॉलीवुड एक्ट्रैस सोनाक्षी सिन्हा, मोहित सूरी और टेरेंस लुईस रामदेव बाबा के साथ योग करते भी नजर आए लेकिन योग करते-करते बाबा जी सेे एक गलती हो गई। दरअसल, बाबा रामदेव नच के मंच पर इतने एक्साइटेड दिखे की उन्होंने गलती से सोनाक्षी सिन्हा को मीनाक्षी कह दिया।
यह भी पढ़े:> अभी-अभी: इस एक्सटर की हुई मौत बॉलीवुड में चारों तरफ शोक की लहर….
यह भी पढ़े:> अभी-अभी: इस बड़े मंत्री की दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन, पार्टी में मचा हाहाकार…
जिसके बाद सभी उनकी गलती पर हंसने लगे तो अपनी सूझ-बूझ दिखाते हुए बाबा रामदेव ने सोनाक्षी से माफ़ी मांगी।
खबर हैं, नच बलिए में बाबा रामदेव का ये एपिसोड बेहद मनोरंजन से भरपूर था। नच के मच पर मौजूद हर कोई उनके रंग में रंग नजर आया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
वैसे, ये पहली बार नहीं हैं जब बाबा रामदेव किसी टीवी रियलिटी शो में नजर आए हो। पिछली बार रामदेव कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शो’ में दिखे थे।