मुंबर्इ। इन दिनों बॉलीवुड में रियल बायोपिक फिल्मों को लेकर होड़ सी लगी हुई है। हर कोई रियल बायोपिक पर काम करना चाहता है। हाल ही में ले अभिनेता रणबीर कपूर अपनी आगामी फिल्म संजय दत्त की बायोपिक के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं। अब ये फिल्म लोगों को कितनी पसंद आएगी ये तो वक्त ही बताएगा। फिलहाल, ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी स्टार के जीवन पर फिल्म बनाई गई हो। इससे पहले भी कई सितारों पर फिल्में बन चुकी हैं। आइए एक नजर डालते हैं ऐसी ही फिल्मों पर।
यह हैं वह बॉलीवूड स्टार,जिनकी पत्नियां है उम्र में है उनसे बड़ी, पढि़ए !
कागज के फूल
फिल्म कागज के फूल बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है। कहा जाता है कि ये फिल्म अभिनेता गुरु दत्त और जानी मानी अभिनेत्री वहीदा रहमान की लव स्टोरी पर आधारित थी।
डर्टी पिक्चर
2011 में आई फिल्म द डर्टी पिक्चर में दक्षिण भारतीय फिल्मों की सेक्स सिंबल कही जाने वाली अभिनेत्री सिल्क स्मिता के जीवन पर बेस थी। इस फिल्म में विधा ने सिल्क का किरदार अदा किया था। यह फिल्म सुपरहिट रही थी।
परदेसी बाबू ने देसी गर्ल को मान लिया, UNICEF पहुंचा मामला
अर्थ
फिल्म ‘अर्थ’ में शबाना आजमी पर फिल्माया गया गाना-‘तुम इतना जो मुस्करा रहे हो…’ आपने गुनगुनाया जरूर होगा। यह फिल्म डायरेक्टर और प्राेड्यूसर महेश भट्ट, उनकी पत्नी और उनकी प्रेमिका रही परवीन बॉवी के जीवन पर आधारित थी।
वो लम्हे
यह फिल्म भी डायरेक्टर और प्राेड्यूसर महेश भट्ट के रियल लव पर बेस थी। फिल्म में उनके औऱ परवीन के रिश्ते को दिखाया गया था। इस फिल्म में कंगना रनौत और शाहनी अहूजा ने मुख्य भूमिका अदा की थी।
16 साल की लड़की को पहले बनाया 22 साल का फिर शुरू हुआ घिनौना खेल
दारासिंह बायोपिक
डायरेक्टर जुगराज की फिल्म दारासिंह बायोपिक में अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म में अक्षय अभिनेता दारा सिंह का किरदार करेंगे।