देश में बिजली खपत में शानदार तेजी देखने को मिली है। देश में बढ़ रहे बिजली खपत को लेकर ऊर्जा सचिव पंकज अग्रवाल ने कहा कि साल 2031- 32 तक 400 GW (गीगावॉट) के पार पहुंच सकता है।
आज पंकज अग्रवाल सीआईआई-स्मार्ट मिटरिंग कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए थे। इस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि इस साल मई में पावर डिमांड 250 GW के पार पहुंच गई थी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features