देश में चल रही दलित राजनीति के उभार के बीच शरद यादव अब बिहार के दलितों की आवाज बनेंगे। शरद ने 31 जनवरी को बक्सर के नंदनगांव जाने का निर्णय लिया है। यहां से वे दलित समाज के उत्पीड़न की घटना को लेकर सूबे की नीतीश-भाजपा सरकार पर हमला बोलेंगे।
दलित समाज की ओर से यहां नंदनगांव में दलित स्वाभिमान सम्मेलन का 31 जनवरी को आयोजन रखा गया है। शरद यादव इस आयोजन में भाग लेंगे। दलित उत्पीड़न के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए यादव के साथ जयंत चौधरी भी इस आयोजन में शिरकत करेंगे। दलित स्वाभिमान सम्मेलन की जानकारी देते हुए पूर्व जदयू नेता अली अनवर ने बताया कि पुलिस-प्रशासन की दमनकारी नीति की वजह से नंदनगांव के लोगों का जीवन बेहाल है।
दलित समाज की ओर से यहां नंदनगांव में दलित स्वाभिमान सम्मेलन का 31 जनवरी को आयोजन रखा गया है। शरद यादव इस आयोजन में भाग लेंगे। दलित उत्पीड़न के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए यादव के साथ जयंत चौधरी भी इस आयोजन में शिरकत करेंगे। दलित स्वाभिमान सम्मेलन की जानकारी देते हुए पूर्व जदयू नेता अली अनवर ने बताया कि पुलिस-प्रशासन की दमनकारी नीति की वजह से नंदनगांव के लोगों का जीवन बेहाल है।
स्थानीय पुलिस-प्रशासन के गलत रवैये से न सिर्फ गांव के निर्दोष दलित जेल में हैं बल्कि कई अब भी भागे फिर रहे हैं। इस गांव के लोगों में पूरी तरह से दहशत का माहौल है। बेकसूर लोगों को परेशान किया जा रहा है। पुलिस रात-बेरात दबिश देकर गांववालों को परेशान कर रही है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features