बिहार में पूर्वी चंपारण जिले में पुलिस ने मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 12 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार कठोर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि सदर पुलिस उपाधीक्षक जितेश पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर लखौरा थाना क्षेत्र के छोटा पकही गांव में छापेमारी की और तस्कर भोला राय को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद भोला की निशानदेही पर उसके घर से 11.2 किलो स्मैक जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 11 करोड़ रुपये है, 6.10 किलो चरस जिसकी कीमत 50 लाख रुपये है, और 2.140 किलो गांजा जिसकी कीमत 3 लाख रुपये है,बरामद किया। कुल बरामदगी का मूल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 12 करोड़ रुपये बताया है।
पु्लिस ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर भोला राय से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में तस्कर ने बताया है कि नेपाल के रास्ते ड्रग्स को लाया गया था। साथ ही पुलिस ने बताया कि तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					