बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बनी हुई चिंता का सबब, बेअसर दिख रहा लॉकडाउन

 एक तरफ देश में अनलॉक (Unlock 3.0) के अगले चरण की तैयरियां चल रही हैं, वहीं बिहार में कोरोना (CoronaVirus) संक्रमण की रफ्तार चिंता का सबब बनी हुई है। राज्‍य में बाढ़ (Flood) के बीच कोरोना के मामलों में भी उफान आया हुआ है। सोमवार की बात करें तो बीते कोरोना के 2192 नए मरीज (Positive Cases) मिले। बीते 24 घेटे के दौरान 17 संक्रमितों की मौत (Death) भी हुई है। स्‍वस्‍थ होने वालों का आंकड़ा नए मिले मरीजों से कम रहा। बिहार में रविवार तक 456324 सैंपल की जांच में कोरोना के 38919 मामले सामने आ चुके थे। औसतन 12 सैंपल में संक्रमण का एक मामला मिल रहा है।

सोमवार को मिले 2162 नए मरीज

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को कुल 2192 नए मरीज मिले। इनमें 26 जुलाई की जांच के 812, 25 जुलाई के 1048 तथा 24 जुलाई के 332 मामले शामिल हैं। कुल 553 नए मरीजों के साथ आज भी पटना टॉप पर रहा।

पहले से घटी स्‍वस्‍थ होने की दर

राज्य में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर (Recovery Rate) राष्ट्रीय औसत से काफी अधिक है, लेकिन इसमें पहले की तुलना में कमी आई है। ऐसा हाल के दिनों में कोरोना मरीजों में अप्रत्‍याशित वृद्धि के कारण हुआ है। वर्तमान में बिहार में स्‍वस्‍थ होने की दर 63.45 फीसद के राष्‍ट्रीय औसत से करीब चार फीसद अधिक 67.60 फीसद है।

पहली बार 14 हजार सैंपल की जांच

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को 24 घंटे के दौरान 14,199 सैंपल की जांच की गई। अब तक कुल 456324 सैंपल की जांच हो चुकी है। रविवार को अब तक की सर्वाधिक जांच की गई।

एक दिन में सर्वाधिक मौत, मृतकों की संख्या 261

राज्य में इस कोरोना से मरने वालों की संख्या भी बढ़ने लगी है। शनिवार को कोरोना संक्रमित 11 लोगों की मौत हुई थी। जबकि, रविवार को 17 मरीज की मौत हो गई। इसके साथ मरने वालों की संख्या 261 हो गई है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com