बिहार में कोविड की रफ्तार पर ब्रेक लगता हुआ नज़र आ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में अब संक्रमण दर कम होकर 1.01 फीसद हो चुकी है। वहीं बीते 24 घंटे यानी कि बीते गुरुवार को प्रदेश में 1106 नए मरीज सामने आए है। वहीं राज्य में रिकवरी रेट 97.64 प्रतिशत हो गया है। जंहा इस बात का पता चला है कि 2 जून को यह आंकड़ा 97.48 प्रतिशत था। हालांकि राज्य में अभी 11 हजार 430 एक्टिव केस हैं। पिछले गुरुवार को 2238 लोगों ने कोविड से जिंदगी की जंग को जीत लिया है। वहीं 28 लोगों की कोरोना के चलते के कारण मौत हो गई। बीते 24 घंटे में 1 लाख 8 हजार 652 लोगों का टेस्ट किया गया, जिनमें पटना में सबसे अधिक 164 मरीज मिले।
पटना में कोविड के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 1394 हो गया है। इनमें सबसे अधिक सक्रिय केस पटना सदर प्रखंड में हैं, जहां इनकी आंकड़ा 988 है। वहीं फुलवारी शरीफ प्रखंड में 78 और संपतचक प्रखंड में 64 सक्रिय मरीज हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी की गई संख्या के मुताबिक पटना को छोड़कर प्रदेश के 8 जिलों में 10 से भी कम मरीज पाए गए। अरवल, बांका और नालंदा में 8-8, बक्सर व कैमूर में 7-7 मरीज मिले।
जिसके अतिरिक्त लखीसराय और जहानाबाद जिले में 5-5 मरीज मिले व जमुई में 2 संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है। प्रदेश के 29 जिलों में 100 से कम संक्रमित मिले. अररिया में 39, औरंगाबाद में 11,बेगूसराय में 25, भागलपुर में 13, भोजपुर में 17, दरभंगा में 27, पूर्वी चंपारण में 32, गया में 22, गोपालगंज में 52, कटिहार में 59, खगड़िया में 27, किशनगंज में 21, मधेपुरा में 26, मधुबनी में 32, मुंगेर में 75, नवादा में 10, पूर्णिया में 50, रोहतास में 15, सहरसा में 19, समस्तीपुर में 36, सारण में 35, शेखपुरा में 10, शिवहर में 11, सीतामढ़ी में 18, सीवान में 35, सुपौल में 41, वैशाली में 31 और पश्चिमी चंपारण में 12 नए कोविड संक्रमितों की पहचान हुई
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features