बिहार में इस समय सियासी पारा काफी हाई हो चुका है, और इसकी वजह हैं सीएम नीतीश कुमार, जिनकों लेकर कहा जा रहा है कि वो अपने रास्ते महागठबंधन से अलग करने वाले है, इसी वजह से बिहार में बैठकों का दौर भी शुरु हो चुका है.
इसी कड़ी में पटना में डिप्टी सीएम के आवास पर आज बैठक होगी. बता दें कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बैठक बुलाई है. RJD के मंत्रियों के साथ बैठक तेजस्वी करेंगे. आज दोपहर 1 बजे डिप्टी CM ने बैठक बुलाई है.
इतना ही नहीं, बिहार में बीजेपी ने विधायक दल की मीटिंग बुलाई है. बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े पटना में रहेंगे. सारे विधायकों से मुलाकात होगी.तेजस्वी की मीटिंग में भी लालू यादव अपने विधायकों के साथ मुलाकात करने वाले है. वहीं कांग्रेस को भी विधायक के टूटने का डर सता रहा है इसलिए वो भी अपने विधायकों को बचाने के प्रयास में लगी हुई है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features