बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने सोमवार को दावा किया कि राज्य में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 220 से अधिक सीटें जीतेगा।
‘पिछले 19 सालों में हर क्षेत्र में काम हुआ’
कुमार ने सोमवार को यहां एक, अणे मार्ग में राजग की हुई बैठक को संबोधित करते हुए दावा किया, ‘‘वर्ष 2010 में राजग ने 206 सीटें जीती थीं। वर्ष 2025 में हम कम से कम 220 बल्कि उससे भी ज्यादा सीटें जीतेंगे।” उन्होंने सभी घटक दलों का आह्वान करते हुए कहा कि आप लोग एकजुट होकर लोगों के बीच जाइए और बताइए कि पिछले 19 सालों में हर क्षेत्र में कितना काम हुआ है। खासतौर पर आज की पीढ़ी को जरूर पता होना चाहिए कि 2005 से पहले बिहार की क्या स्थिति थी। लोग शाम में घर से निकल तक नहीं पाते थे। ना पढ़ाई होती थी और ना इलाज की सुविधा थी। बिजली और सड़क की तब क्या हालत थी।
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जब हम लोगों को काम करने का मौका मिला तब एक-एक करके हर क्षेत्र में काम किया और आज बिहार तरक्की के रास्ते पर है। लोगों को बिहार में हो रहे काम के साथ-साथ यह भी बताइए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की कितनी मदद कर रहे हैं।” उन्होंने विपक्षी नेताओं का नाम लिए बगैर उन पर हमला बोला और कहा कि कुछ लोग जो मन में आता है, बोलते रहते हैं। उन लोगों को बिहार की तरक्की से कोई मतलब नहीं। हम लोगों को ऐसे लोगों की परवाह किए बिना बस अपना काम करते जाना है।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					