बीएसएनएल का बेस्ट प्लान, सालभर की वैलिडिटी के साथ मिलता है अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने अफोर्डेबल रिचार्ज प्लान के लिए यूजर्स के बीच में पॉपुलर है। कंपनी के प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में बजट कीमत में अपने यूजर्स को एनुअल प्लान ऑफर करती है। अगर आप अपने बीएसएनएल नंबर को लंबे समय तक वैलिडिटी एक्टिव रखना चाहते हैं तो एनुअल प्लान आपके लिए फायदेमंद रहेगा। इससे आपको बार-बार रिचार्ज करने की जरूरत नहीं होगी। यहां हम आपको बीएसएनएल के कम कीमत में उपलब्ध एनुअल प्लान के बारे में डिटेल में जानकारी देर हे हैं।

BSNL का बजट फ्रेंडली एनुअल प्लान
बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए 1198 रुपये का सस्ता एनुअल प्लान पेश किया है। यह प्लान कम कीमत में ज्यादा वैलिडिटी का ऑप्शन देता है, जिससे यूजर्स को बार-बार नंबर रिचार्ज करने की जरूरत नहीं होती। इस प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके साथ ही बीएसएनएल यूजर्स किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग का भी बेनिफिट इंजॉय कर सकते हैं।

डेटा और एसएमएस बेनिफिट
बीएसएनएल का 1198 रुपये का प्लान
वैलिडिटी – 365 दिन
अनलिमिटेड कॉलिंग
डेली 30 एसएमएस

36 जीबी हाइ स्पीड इंटरनेट डेटा
बीएसएनएल के 1,198 रुपये वाले प्लान में एक साल की वैलिडिटी के साथ यूजर्स को पूरे साल के लिए 36 जीबी डेटा भी मिलता है। यानी बीएसएनल यूजर्स को हर महीने 3 जीबी हाई स्पीड इंटरनेट मिलता है। इसके साथ ही यूजर्स को हर दिन 30 एसएमएस भी मिलते हैं।

ज्यादा डेटा वाला एनुअल प्लान
बीएसएनएल का 1999 रुपये वाला प्लान
वैलिडिटी 336 दिन
डेली 100 एसएमएस
600 जीबी हाई स्पीड इंटरनेट डेटा

अनलिमिटेड कॉलिंग
अगर आप ज्यादा डेटा वाला प्लान खोज रहे हैं तो बीएसएनएल के 1,999 रुपये वाला एनुअल प्लान आपके लिए बेस्ट रहेगा। इस प्लान में कंपनी यूजर्स को 600 जीबी का डेटा मिल रहा है। इसके साथ ही इस प्लान में डेली 100 एसएमएस भी मिलते हैं। बीएसएनएल के इस प्लान में 336 दिन की वैलिडिटी मिलती है। हालांकि, इस प्लान की वैलिडिटी पूरे एक साल की नहीं हैं। लेकिन, डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ यह काफी दमदार है।

जियो, एयरटेल और वीआई को मिल रही कड़ी टक्कर
बीएसएनएल प्राइवेट कंपनियों जियो, एयरटेल और वीआई को काफी टक्कर दे रही है। सभी प्राइवेट कंपनियों ने पिछले दिनों अपने टैरिफ प्लान में बढ़ोत्तरी की है। रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ने के बाद लोग बीएसएनएल में स्विच कर रहे हैं। इसके साथ ही बीएसएनएल ने अपने नेटवर्क को तेजी से अपग्रेड कर रहा है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com