बीते वर्ष अनदेखी के पश्चात् इस साल द्रोणचार्य पुरस्कार के लिए मशहूर शूटर जसपाल राणा के नाम की अनुशंसा

बीते वर्ष अनदेखी के पश्चात् जाने माने मशहूर शूटर जसपाल राणा के नाम की अनुशंसा मिनिस्टर ऑफ़ स्पोर्ट्स द्वारा गठित सिलेक्शन कमिटी ने इस साल द्रोणचार्य पुरस्कार के लिए किया है. 13 कोचों के नाम की अनुशंसा की गई है. बीते वर्ष नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया ने राणा का नाम भेजा था, किन्तु उन्हें अवार्ड नहीं दिया गया, जिस पर बेहद विवाद हुआ था.

इसके साथ ही एशियाई खेलों के गोल्ड मैडल चैम्पियन राणा ने मनु भाकर, सौरभ चौधरी तथा अनीश भानवाला जैसे विश्व स्तरीय निशानेबाज तैयार किए हैं. प्राप्त सूत्रों के मुताबिक, राणा के अतिरिक्त हॉकी कोच रमेश पठानिया, जूड फेलिक्स तथा वुशू कोच कुलदीप पठानिया के नाम भी भेजे गए हैं. समझा जाता है कि कमिटी ने ध्यानचंद अवार्ड के लिए भी 15 नाम भेजे हैं.

वही कमिटी में पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, पूर्व हॉकी कैप्टन सरदार सिंह, पूर्व पैरालंपिक प्लेयर दीपा मलिक, पूर्व टेबल टेनिस प्लेयर मोनालिसा बरूआ मेहता, मुक्केबाज वेंकटेशन देवराजन, स्पोर्ट्स कमेंटेटर अनीष बताविया तथा रिपोर्टर आलोक सिन्हा तथा नीरू भाटिया सम्मिलित हैं. खेल मंत्रालय से स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के महानिदेशक संदीप प्रधान, जॉइंट सेक्रेटरी एल एस सिंह तथा टारगेट ओलंपिक पोडियम के सीईओ राजेश राजागोपालन इसमें हैं. वही अब इस बार उनका नाम चयन किया गया है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com