अभिनेत्री कृति खरबंदा फिटनेस के लिए पोल डांस का सहारा ले रही हैं. कृति ने साजिद नाडियाडवाला की ‘हाउसफुल 4’ साइन की है और उनकी फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ जल्द रिलीज होने वाली है. कीर्ति को इस कॉमेडी फिल्म में अपनी भूमिका के लिए फिट रहना है इसलिए उन्होंने इसके लिए फिटनेस डाइट फॉलो करना शुरू कर दिया है.
कीर्ति ने पोल डांस के अलावा बॉलीवुड एंड कंटम्परेरी डांस क्लासेस भी लेनी शुरू कर दी है. कृति ने कहा,”पोल डांस फिटनेस और डांस की स्किल को बढ़ाने का शानदार तरीका है. यह कुछ ऐसा है जो मैंने पहले नहीं किया है और मैं इसका आनंद ले रही हूं.”
वैसे पोल डांस करके खुद को फिट रखने का ट्रेंड बी-टाउन में जोरों पर है. जैकलीन से शुरू हुए इस ट्रेंड को यामी गौतम टीवी एक्ट्रेस नेहा ने भी रुटीन में अपनाया है. यामी का पोल डांस वीडियो हाल ही में काफी वायरल हुआ था.