नई दिल्ली: ऐक्सिस बैंक की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रहीं। बैंक के खिलाफ फर्जीवाड़े में सरकार का बड़ा बयान आया है। सरकार ने कहा है कि बैंक के खिलाफ सबूत मिलने पर कार्रवाई करेंगे

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि बैंक के खिलाफ कई शिकायतें मिल रही हैं। सबूत मिलने पर सरकार कार्रवाई से पीछे नहीं हटेगी। जनवरी में बैंक के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी। नोएडा की एक ब्रांच पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के छापे के एक दिन बाद खबर आई है कि बैंक की दिल्ली की एक शाखा में भी कुछ फर्जी खाते हैं।
इससे पहले आईटी डिपार्टमेंट को दिल्ली के कृष्णानगर शाखा में 12 फर्जी खातों के बारे में पता चला है। हालांकि, फिलहाल विस्तृत जानकारी सामने नहीं आ सकी है।
बता दें कि ऐक्सिस बैंक की नोएडा के सेक्टर 51 स्थित एक शाखा पर आईटी विभाग के अफसरों ने छापा मारा था। यहां 20 फर्जी कंपनियों के खातों में 60 करोड़ रुपए जमा करवाए जाने की बात सामने आई थी।
बड़ी खबर: पाकिस्तान ने अचानक किया भारत पर हमला, बरसाई गोलियां
बता दें कि नोटबंदी के बाद अपने नेटवर्क में लेनदेन में अनियमितता के मद्देनजर ऐक्सिस बैंक ने अभी तक संदिग्ध गतिविधियों के लिए अपने 24 कर्मचारियों को निलंबित किया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features