क्यूट स्टार किड्स की बात करें तो मीशा कपूर का नाम सबसे पहले आता है। हाल ही में अपनी नटखट बातों से अपने फैंस का दिल जीतने वाली मीशा ने पापा शाहिद को ऐसा सरप्राइज दिया कि ‘पद्मावत’ स्टार शाहिद का चेहरा खिल उठा।

दरअसल देर रात मीशा मम्मी मीरा के साथ शाहिद को लेने मुंबई एयरपोर्ट पहुंची हुई थीं। इस मौके पर मीशा ने काले रंग के कपड़े पहने हुए थे।
एयरपोर्ट पर शाहिद के साथ मीरा, मीशा की फोटो देखकर हर किसी के मुंह से सिर्फ यही निकलेगा ‘परफेक्ट फैमिली पिक्चर’।
बता दें इस मौके पर शाहिद ने सफेद टी शर्ट और ब्लू डेनिम पहनी हुई थी। इसके साथ शाहिद ने काले रंग का साइड बैग लटकाया हुआ था।
शाहिद कपूर इस फोटो में अपने फैंस को चीयर करते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज को हरी झंडी मिलने की खुशी शाहिद के चेहरे पर साफ देखी जा सकती है।
गाड़ी में बैठी मीरा ने सफेद रंग का टॉप पहना हुआ था। इसके साथ मीरा ने काले रंग के गॉगल्स भी पहने हुए थे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features