गोरखपुर के बाद अब सीएम बनते ही योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में जनता दरबार शुरू कर दिया है। फरियादी सुबह सुबह ही सीएम आवास में फरियाद लेकर पहुंचने लगे हैं। एक मुस्लिम महिला अपने बच्चे को गोद में उठाकर जनता दरबार पह़ुंची।
उसने बताया कि बच्ची पैदा होने के बाद ससुरालवाले उसे परेशान करने लगे। उन्होंने 20 लाख रुपये की डिमांड की। सबरीन ने बताया कि पति ने उसे फोन पर तलाक दे दिया है। आदित्यनाथ ने सबरीन को मदद का पूरा भरोसा दिया है।