राजधानी के लोग अब गुरुवार रात से थाई स्माइल एअरवेज की उड़ान से सीधे बैंकॉक जा सकेंगे। इस उड़ान से जाने वालों को बैंकॉक एअरपोर्ट पर उतरने के बाद वहीं पर वीजा ऑन अराइवल की सुविधा भी मिलेगी।
बड़ी खबर: हंगामे से आहत आडवाणी बोले, संसद से दे दूं इस्तीफा
थाई स्माइल एअरवेज की उड़ान (डब्ल्यूई-333) बैंकॉक से लखनऊ के लिए प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को से रात 22:00 बजे रवाना होकर लखनऊ रात 00:20 बजे आएगी। लखनऊ से बैंकॉक के लिए यह उड़ान (डब्ल्यूई-334) प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार व रविवार को रात 01:20 बजे बैंकॉक के लिए रवाना होगी।
मोदी के कैशलेस अर्थव्यवस्था के सपने को ठेंगा दिखाता ये अस्पताल
यह विमान सुबह 06:25 बजे बैंकॉक पहुंचेगी। एअरबस-320 में इकॉनमी की 154 और प्रीमियम दर्जे की 12 सीटें होंगी। यह फुल सर्विस कैरियर एअरलाइंस है। इसमें खाने व ड्रिंक्स की सुविधा भी मिलेगी। कम्पनी के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट प्रफुल्ल खोसला ने बताया कि थाई स्माइल एअरवेज़ की उड़ान शुरू होने से भारत व बैंकॉक को एक-दूसरे के पर्यटन स्थलों का फायदा मिलेगा।