बैलून फेस्टिवल की शुरूआत में हुआ हादसा, तीन घायल

albuquerque_international_balloon_fiesta_2013_art_gimbel-24लखनऊ , 25 नवम्बर । उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में हॉट एयर बैलून फेस्टिवल के पहले दिन तेज हवा की वजह से लैंडिंग के दौरान बैलून का बास्केट पलट गया। हादसे में तीन लोग घायल हो गये।
आगरा जनपद में शुक्रवार की सुबह 6 बजे हॉट एयर बैलून फेस्टिवल की शुरूआत की गयी। पीएसी ग्राउंड से बैलूनों की उड़ान शुरू हुई।  दस बैलून उड़े तभी हवा की रफ्तार तेज हो गई। पांच अन्य बैलून की उड़ान हवा की वजह से कैंसिल कर दी गई।  बैलून नंबर 14 उडऩे के बाद दो किलोमीटर दूर कुआं खेड़ा गांव तक पहुंचा। यहां हवा की रफ्तार और ज्यादा थी और लैंडिंग करते समय बैलून का बास्केट सड़क से टकरा गया इसके बाद करीब तीन फीट नीचे खेत की ओर पलटने लगा। हादसे में बैलून में सवार तीन लोग घायल हो गये।  ग्रामीणों ने बास्केट से यात्रियों और पायलट को खींचकर बाहर निकाला। ताजनगरी में यह दूसरा बैलून फेस्टिवल हो रहा है। इसमें भारत, यूएसए, यूके, कनाडा, स्पेन, यूएई, नीदरलैंड, तुर्की, स्विट्जरलैंड, बेल्जियम, पोलैंड और मलेशिया जैसे अलग.अलग देशों के 15 बैलून शामिल होंगे।

 
 
 
 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com