ब्रिज के मेंस पेयर में भारत ने गोल्ड मेडल जीता है. 60 साल के प्रणब बर्धन और 56 साल के शिवनाथ सरकार ने भारत को रिकॉर्ड 15वां गोल्ड दिलाया. अब एशियाड में स्वर्ण जीतने के मामले में भारत ने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी कर ली है. भारत ने 1951 में दिल्ली में खेले गए एशियाई खेलों में 15 स्वर्ण पदक अपने नाम किए थे.
इससे पहले 18वें एशियाई खेलों के14वें दिन भारत को बॉक्सर अमित पंघल ने 14वां गोल्ड मेडल दिलाया. अमित ने 49 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा के फाइनल में उज्बेकिस्तान के मौजूदा ओलंपिक चैंपियन हसनबॉय दुसामातोव को 3-2 मात दी. इसके साथ ही शनिवार को रोहतक के 22 साल के मुक्केबाज अमित ने भारत को ऐतिहासिक पदक दिलाया.
भारत के खाते में अब तक 67 पदक आ चुके हैं, जो किसी एशियाड में भारत की सर्वाधिक पदक संख्या है. इससे पहले भारत ने 2010 के ग्वांग्झू एशियन गेम्स में 65 मेडल जीते थे.
जूडोः क्वार्टर फाइनल में हारी भारतीय मिश्रित टीम
जूडो की मिश्रित टीम अच्छी शुरुआत को कायम नहीं रख सकी और क्वार्टर फाइनल में हार कर बाहर हो गई. भारतीय टीम को क्वार्टर फाइनल में कजाकिस्तान ने एकतरफा मुकाबले में 4-0 से मात दी. इससे पहले भारत ने दिन की शुरुआत अच्छी की थी और अंतिम-16 के मैच में पड़ोसी देश नेपाल को 4-1 से हराया था.
कनोए: भारत के प्रकांत-जेम्सबॉय फाइनल में 8वें स्थान पर
भारत के प्रकांत शर्मा और जेम्सबॉय सिंह ने कनोए स्पर्धा के फाइनल में निराशाजनक प्रदर्शन किया. भारतीय जोड़ी 41.152 अंकों के साथ नौवें स्थान पर रही.
14वें दिन का कार्यक्रम इस प्रकार है.
ब्रिज :
पुरुष पेयर फाइनल 2 (सुबह साढ़े आठ बजे)
महिला पेयर फाइनल 2 (सुबह साढ़े आठ बजे)
मिश्रित पेयर फाइनल 2 (सुबह साढ़े आठ बजे)
कैनो/कयाक :
कैनो डबल (सी2) 200 मी पुरुष फाइनल: प्रकांत शर्मा/ओईनाम जेम्सबॉय सिंह (सुबह साढ़े सात बजे)
कयाक फोर (के4) 500 मीटर महिला : भारत (सुबह दस बजे)
हॉकी :
पुरुष कांस्य पदक मैच : भारत बनाम पाकिस्तान (शाम चार बजे)
जूडो :
मिश्रित टीम राउंड 16 : भारत (सुबह साढ़े सात बजे)
स्क्वैश :
महिला टीम फाइनल : भारत बनाम हांग कांग (दोपहर डेढ़ बजे
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features