बॉलीवुड के सबसे सफल निर्देशक और निर्माता करण जौहर रोमांटिक फिल्मों के किंग हैं. हर साल एक ब्लॉकबस्टर फ़िल्में देने वाले करण जौहर के पास फिल्मों की कमी नहीं रहती हैं और मौजूदा समय से सबसे ज्यादा बॉलीवुड के प्रोजेक्ट करण जोहर के पास हैं. करण जौहर का ‘धर्म प्रोडक्शन’ इन दिनों 9 फिल्मों पर काम कर रहा है. हाल ही में करण जौहर की टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2’ की शूटिंग देहरादून में शुरू हुई है तो वहीँ आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘राज़ी’ का ट्रेलर लांच किया गया है.
धर्मा प्रोडक्शन इस वक़्त बॉलीवुड के सबसे बड़े ड्रीम प्रोजेक्ट आयन मुखर्जी की रणवीर कपूर स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी शामिल है. आइये डालते हैं एक नज़र धर्मा प्रोडक्शन की आगामी फिल्मों के बारे में.
‘राज़ी’
आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘राज़ी’ का पिछले ही दिनों ही ट्रेलर लांच किया गया है. धर्मा प्रोडक्शन और जंगली एंटरटेनमेंट की यह फिल्म 11 मई को रिलीज़ होगी.
‘बकेट लिस्ट’
माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म ‘बकेट लिस्ट’ भी बनकर तैयार है और यह एक मराठी फिल्म है जिसे 25 मई को रिलीज़ किया जायेगा.
‘धड़क’
ब्यूटीफुल लव स्टोरी के साथ फिल्म ‘धड़क’ की इन दिनों शूटिंग चल रही हैं. इस फिल्म से श्रीदेवी की बेदी जाह्नवी कपूर बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. जाह्नवी के अलावा इसमें शाहिद कपूर के भाई इशांत खट्टर नज़र आएंगे. फिल्म 20 जुलाई को रिलीज़ की जाएगी.
‘ड्राइव’
सशांत सिंह राजपूत और जैकलीन फर्नाडीज स्टारर फिल्म ‘ड्राइव’ भी धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई जा रही है जिसे इसी साल 7 सितम्बर को रिलीज़ किया जाना है.
‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2’
हाल ही में टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2’ की शूटिंग शुरू हुई और फिल्म इसी साल 23 नवम्बर को रिलीज़ की जाएगी. जिससे करण जौहर चंकी पांडेय की बेटी अनन्या को बॉलीवुड में डेब्यू करा रहे हैं. यह फिल्म साल 2012 में आयी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ का सीक्वल है जिससे वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था.
‘सिम्बा’
रणवीर सिंह और सारा अली खान स्टारर फिल्म ‘सिम्बा’ को धर्मा प्रोडक्शन और रोहित शेट्टी मिलकर बना रहे हैं. इस फिल्म में रणवीर सिंह एक दबंग पुलिस वाले के किरदार में नज़र आएंगे. फिल्म का निर्देशन खुद रोहित शेट्टी करेंगे. फिल्म को इसी साल 28 दिसम्बर को रिलीज़ किया जाना है.
‘केसरी’
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘केसरी’ की इन दिनों शूटिंग चल रही है. जो की एक ऐतिहासिक फिल्म हैं. इसमें अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा और टीवी स्टार मोहित रैना नज़र आएंगे. फिल्म को साल 2019 में होली के मौके पर रिलीज़ किया जा सकता है.
‘ब्रह्मास्त्र’
आयन मुखर्जी और करण जौहर इस फिल्म को मिलकर बना रहे हैं. इस मेगा बजट फिल्म में रणबीर कपूर , आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे. फिल्म को अगले साल 15 अगस्त को रिलीज़ किया जा सकता है.
‘रंगभूमि’
वरुण धवन स्टारर फिल्म ‘रंगभूमि’ की भी करण जौहर घोषणा कर चुके हैं. फिल्म का काम कब फ्लोर पर आएगा, इसमें और कास्ट कौनसी होगी इसकी कोई जानकरी फ़िलहाल बताई नहीं है.
‘कलंक’
करण जौहर 1920 के बैकड्रोप पर बेस्ड एक एपिक ड्रामा फिल्म ‘कलंक’ बनाने जा रहे हैं इस मल्टी स्टार फिल्म के लिए उन्होंने संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा और सिद्धार्थ रॉय कपूर जैसे बड़े कलाकारों चुना है. फिल्म अगले साल 19 अप्रैल को रिलीज़ की जा सकती है.