ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ का दर्शकों को काफी बेसब्री से इंतजार था. लेकिन फिल्म के रिलीज होने के बाद जहां ट्रेड एनालिस्ट्स ने इस फिल्म को खराब रेटिंग से नवाजा. वहीं सोशल मीडिया पर भी दर्शकों ने फिल्म देखने के बाद बेहद खराब रिएक्शंस दिए. इन सबके बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई सारे रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रही है. इस फिल्म ने चार दिनों में 120.71 करोड़ रुपए अपने नाम कर लिए हैं. आगे की स्लाइड्स में जानिए ‘रेस 3’ के पांच बड़े रिकॉर्ड्स:
साल 2018 सबसे बड़ी ओपनर: ‘रेस 3’ ने रिलीज के पहले दिन 29.17 करोड़ रुपए की कमाई की थी. जो कि साल 2018 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म में सबसे ज्यादा है. हालांकि अगर बात करें इस साल रिलीज हुई सभी फिल्मों की तो सबसे बड़ी ओपेनिंग का रिकॉर्ड हॉलीवुड फिल्म ‘एवेंजर्स: द इंफीनिटी वॉर’ के नाम है.’एवेंजर्स: द इंफीनिटी वॉर’ ने पहले दिन 31 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है.
‘रेस’ फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी हिट: ‘रेस’ फ्रेंचाइजी की अभी तक तीन फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. इनमें से ‘रेस 3’ सबसे बड़ी हिट साबित हुई है. महज चार दिनों में 120.71 करोड़ रुपए का जबरदस्त कलेक्शन अपने नाम कर लिया है. वहीं इससे पहले रिलीज हुई ‘रेस 2’ की बात करें तो इस फिल्म ने 100.45 करोड़ का कुल कलेक्शन अपने नाम किया था.
हाईएस्ट सिंगल डे कलेक्शन 2018: फिल्म के तीसरे रिकॉर्ड की बात करें तो इस फिल्म ने साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म में एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पहले वीकेंड पर इस फिल्म ने 39.16 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया है जो कि एक दिन में सबसे ज्यादा है.
2018 में सबसे जल्दी 100 करोड़ क्लब में एंट्री: साल 2018 में रिलीज हुई सभी फिल्म में ‘रेस 3’ ने सबसे कम समय में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है. फिल्म ने महज तीन दिनों में सौ करोड़ क्लब में एंट्री कर ली थी. बता दें कि इस साल रिलीज हुई ‘पद्मावत’ से लेकर ‘राजी’ तक कई फिल्मों ने 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है लेकिन सबसे कम समय में ये रिकॉर्ज ‘रेस 3’ ने अपने नाम कर लिया है.
ईद की सबसे बड़ी ओपेनर: सलमान खान ईद पर फिल्में रिलीज करने के लिए जाने जाते है. इस मामले में उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ‘रेस 3’ ने शनिवार को 38.14 करोड़ का बिजनेस किया जो कि ईद पर रिलीज हुई फिल्मों में सबसे ज्यादा है. इससे पहले ये रिकॉर्ड सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’के नाम था. इस फिल्म ने 36 करोड़ रुपए की कमाई की थी.