सचिन तेंदुलकर को भारत में ही नहीं, बल्कि सभी क्रिकेट प्रेमी देशों में क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। आम इंसान से लेकर बड़े-बड़े क्रिकेटर तक, हर कोई सचिन का मुरीद है। ऐसे में जब भगवान पर फिल्म बनेगी तो भला कौन सा अनुयायी उसे देखने नहीं पहुंचेगा। सचिन पर बनी बायोपिक को पहले दिन ही शानदार सफलता मिली।

पहले दिन सामने मुकाबले में हॉलीवुड सुपरस्टार जॉनी डेप की ‘पाइरेट्स ऑफ दी कैरिबियन’ के होने के बावजूद ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स’ आगे रही। पांच भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म को पहले दिन लगभग 50 प्रतिशत दर्शक मिले। 
सचिन की बायोपिक की भारत में कमाई तकरीबन 9.25 करोड़ बताई जा रही है। वहीं अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को मिलाकर फिल्म ने करीब 66 लाख कमाए हैं। ऐसे में फिल्म की कुल कमाई लगभग 10 करोड़ के पास पहुंच गई है।
 
फिल्म भारत में 2400 स्क्रीन्स और विदेशों में 400 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। फिल्म की पहले दिन की कमाई हाल ही में आई ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ और ‘हिंदी मीडियम’ से ज्यादा रही है। इसके साथ ही ये पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली छठीं फिल्म बन गई है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म वीकेंड पर और अच्छा प्रदर्शन करेगी।
										
									 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					