ब्राजील में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 20 लाख के पार, कुल 1.40 लाख लोगों की हो चुकी मौत

ब्राजील कोरोना महामारी से दुनिया का दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश हैं। यहां कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 20 लाख को पार कर गया है। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों से निपटने के लिए ब्राजील के अस्पतालों को काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। वहीं, पहले नंबर मौजूद अमेरिका में कोरोना से 37 लाख लोग संक्रमित हैं और कुल 1.40 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार 16 जुलाई को देश में 45,000 से अधिक संक्रमण के नए मामले दर्ज किए। हालांकि, कम परीक्षण के कारण वास्तविक आंकड़े कहीं अधिक माने जा रहे हैं। कोरोना वायरस से संबंधित मौतों की संख्या के मामले में ब्राजीन संयुक्त राज्य अमेरिका के बाद विश्व में दूसरे स्थान पर है, जहा अब तक 76,688 लोगों की मौत हो चुकी है।

अस्पतान में असुविधाओं को लेकर साओ पाउलो के उत्तर-पश्चिम में कैंपिनास शहर के एक सार्वजनिक अस्पताल में एक डॉक्टर द्वारा रिकॉर्ड किया गया, जो यहां पर काम करता है। वीडियो में दिखाया गया है कि कतोरोना वायरस के मरीजों के इलाज के लिए कोई गहन देखभाल (ICU) सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। शहर में स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि कोरोना वायरस सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए खतरा का प्रमुख कारण बन गया है।

वहीं, ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से देश की अर्थव्यवस्था का दम घुट गया है। उन्होंने कुछ राज्यों और नगर पालिकाओं द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि वेतन और नौकरियों के बिना लोग मर रहे हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com