- कस्टम कलीयरेंस के नाम पर जमा करा लिये गये रुपये
- पीडि़त ने आईजी अमिताभ ठाकुर से की शिकायत
- आईजी ने एसएसपी को विधिक कार्रवाई के लिए शिकायत भेजी
लखनऊ , 21 सितम्बर ()।
गोमतीनगर इलाके में रहने वाले व्यक्ति से एक महिला ने खुद को ब्रिटेन का बताकर 65 हजार रुपये ठग लिये। पीडि़त ने बुधवार को इस संबंध में आईजी रूल्स एण्ड मैन्यूअल अमिताभ ठाकुर से शिकायत की। आईजी ने पीडि़त की शिकायत को एसएसपी मंजिल सैनी को भेज दिया है। आईजी अमिताभ ठाकुर ने बताया कि गोमतीनगर के विशालखण्ड के रहने वाले सुरेश गुप्ता बुधवार को उनसे आकर मिले। सुरेश ने बताया कि 18 दिन पहले वाट्सअप पर उनकी बातचीत ब्रिटेन की रहने वाली महिला लेंडर जेरी हुई। बातचीत के दौरान दोनों एक दुसरे के परिचित हो गये। 18 सितम्बर को महिला ने सुरेश से भारत आने की बात कही और अपने टिकट की कापी भी वाट्सअप नम्बर पर भेजी। 19
सितम्बर की सुबह सुरेश के पास पूजा शर्मा नाम की एक महिला का फोन आया। उसने बताया कि लेडर जेरी एयरपोर्ट पर मौजूद हैं और कस्टल कलीयरेंस केलिये उनको 50 हजार रुपये की जरुरत है। सुरेश पूजा शर्मा की बातों में आ गये। इसके बाद उन्होंने पूजा के बताये गये आईसीआईसीआई बैंक के खाते में 50 हजार रुपये जमा कर दिये। रुपये डालने के एक घंटे के बाद सुरेश के पास फिर से पूजा ने फोन कर 15 हजार रुपये की मांग की। सुरेश ने दोबारा फिर से 15 हजार रुपये डाल दिये। कुछ देर के बाद सुरेश को कुछ शक हुआ तो उन्होंने जिस बैंक खाते में रुपये डाले थे उसको चेक कराया तो पता चला कि उक्त खाता लखनऊ के रहने वाले किसी विवेक गुप्ता का निकला। इसके बाद सुरेश ने लेंडर जेरी का फ्लाइड का टिकट चेक कराया तो पता चला कि टिकट फर्जी है। इसके बाद सुरेश को यकीन हो गया कि उनके साथ ठगी हुई है। आईजी अभिताभ ठाकुर ने सुरेश की पूरी बात सुनने के बाद उनकी शिकायत को एसएसपी मंजिल सैनी को विधिक कार्रवाई के लिए भेज दिया।