नोएडा सेक्टर 58 थाना क्षेत्र के सेक्टर 62 शताब्दी विहार के बेसमेंट में एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई जिसके बाद पूरे अपार्टमेंट में सनसनी मच गई। युवती की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़े: अभी अभी: शूटिंग के दौरान शाहरुख के साथ हुआ बड़ा हादसा, अब नही…
मृतक युवती का नाम अंजलि(25) है। वह हरियाणा के यमुनागर की रहने वाली थी और सेक्टर 62 के शताब्दी विहार में एक पीजी में रह रही थी और लावा कंपनी में नौकरी करती थी।
जानकारी के अनुसार आज सुबह अंजलि को 6 बजकर 5 मिनट पर अश्विनी नाम के एक लड़के का फोन आया। (फोटोः लाल सिंह/अमर उजाला)
फोन आने के बाद अंजलि तीसरे फ्लोर पर स्थित अपने फ्लैट से बेसमेंट में अश्विनी से मिलने गई, जिसके बाद अंजलि वापस नहीं आई।
करीब 7 बजे अंजलि की पीजी में ही रहने वाली काजल नाम की लड़की जब बेसमेंट में पहुंची तो उसने वहां जो देखा उससे उसके पसीने छूट गए। (फोटोः लाल सिंह/अमर उजाला)
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					