गुरुवार को शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ ने स्वीकार किया है कि उन्होंने एयर इंडिया के स्टाफ के साथ सीटिंग अरेंजमेंट को लेकर मारपीट की। घटना पुणे से दिल्ली से एयर इंडिया विमान की है। जोकि बाद में दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर उतारा गया। गायकवाड़ ओसामाबाद संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।
पकड़ा गया दाऊद, डोभाल की सेना ने धर दबोचा, 2005 से चल रहा था ऑपरेशन
न्यूज एंजेसी एएनआई से गायकवाड़ ने कहा कि हां मैंने उसको मारा, उसने बदतमीजी की थी। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि उन्होंने एयर इंडिया स्टाफ के साथ मारपीट क्यों की। वहीं, अभी-अभी खबर आ रही है कि शिवसेना सांसद के खिलाफ एफआईआर दायर की गई है। जिसमें मामले की पूरी जांज की जाएगी।