विक्रम बख्शी और मैकडोनाल्ड्स के बीच 50-50 फीसदी हिस्सेदारी वाले कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट (सीपीआरएल) में कच्चा माल सप्लाई करने वाले राधाकृष्ण फूडलैंड ने आपूर्ति को ठप्प कर दिया है। इसका असर ज्यादातर आउटलेट्स पर पड़ रहा है। राधाकृष्ण फूडलैंड ने कहा है कि सीपीआरएल ने काफी लंबे समय से बकाया पैसा जमा नहीं किया है।
सप्लाई रखने के लिए एयरलिफ्ट कर रहे हैं कच्चा माल
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक बख्शी ने कहा कि वो सप्लाई और रेस्टोरेंट खुले रखने के लिए कच्चे माल को देश के अन्य भागों से एयरलिफ्ट कर रहे हैं। बख्शी ने कहा कि सीपीआरएल राधाकृष्ण फूडलैंड से बात कर रहा है। 2 करोड़ रुपये के बकाये के अलावा कंपनी के पास 10 करोड़ के स्टॉक हैं। हम फिलहाल 50 लाख रुपये देकर के सप्लाई शुरू करने के लिए कह रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ राधाकृष्ण फूडलैंड के प्रमोटर राजू शेटे ने कहा कि हमने सीपीआरएल को 3 पत्र लिखे और बख्शी से मीटिंग भी कीं, लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है।