कल मुंबई हुए भयानक हेलीकॉप्टर हादसे के बाद एक और हेलीकॉप्टर हादसे की खबर है। कोलंबिया की नेवी के हेलीकॉप्टर के साथ ये हादसा हुआ है। समाचार एजेंसी एफपी की खबर के अनुसार, कोलंबियन नौसेना के हेलीकॉप्टर में उस समय धमाका हो गया जब वो कैरेबियाई द्वीप प्रोविडेंसिया और सैन एंड्रेस के बीच उड़ान भर रहा था।
खुशखबरी: छोटा सा फॉर्म भरने पर नया घर देगी सरकार
सोमवार सुबह हुई इस हेलीकॉप्टर दुर्घटना में कोलंबिया के पांच जवानों को बचा लिया गया है। कोलंबियाई नौसेना ने बताया कि इस हेलीकॉप्टर में पुलिस अधिकारी एंड्रयू लोपेज, हेलीकॉप्टर तकनीशियन फरीद मेंडेज, तटरक्षक अधिकारी डेविड नारेंजो और सहपायलट जुलियो कोर्टेस और पायलट जोस एरेवालो सवार थे। इस हेलीकॉप्टर में ड्रग तस्कर राफेल टोबियस भी सवार थे जो लापता है। टोबियस को हाल ही में पकड़ा गया था और उस पर तस्करी का मामला दर्ज किया गया था।
बड़ी खबर: जानलेवा तूफान में फंसे बाहुबली, है बुरी खबर
उसे ट्रायल के लिए ही हेलीकॉप्टर से प्रोविडेंसिया से सैन एंड्रेस ले जाया जा रहा था। एडमिरल एंड्रेस वास्क्वेज ने जारी बयान में कहा, हम लापता शख्स की तलाश का काम तेज कर रहे हैं।