सिडनी। आस्ट्रेलिया की राजधानी मेलबर्न के बाहरी इलाके में स्थित इस्सेनडॉन हवाईअड्डे के निकट एक शॉपिंग सेंटर पर एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ये विमान पांच लोगों को लेकर जा रहा था।

रामदेव बोले: कुछ लोगों के कारण गंदी हो रहीं नदियां
विक्टोरिया स्टेट पुलिस मंत्री लिजा नेविले ने स्काई न्यूज को बताया, ‘ यहां जो कुछ भी हुआ वह एक बहुत ही दुखद घटना है। इस दुर्घटना की संभावित कारणों का पता नहीं चला है। ‘
अंबानी ने दी रिलायंस Jio 4G यूजर्स के लिये अब तक की सबसे बड़ी खुशखबरी
इस टेलीविजन में दिखाया गया है कि इस्सेनडॉन हवाईअड्डे के निकट शॉपिंग सेंटर पर एक विमान में आग लगी है। दमकलकर्मियों को विमान के जले हुए मलवे को हटाते हुए दिखाया गया है।
नेविले ने कहा कि विमान में पांच लोग सवार थे। यह चार्टर विमान आस्ट्रेलिया और तस्मानिया के दक्षिणी द्वीप के बीच उड़ान भरा था।पुलिस ने कहा कि यह विमान सुबह नौ बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने कहा, ‘ इस स्तर पर हुई संभावित जनहानि के बारे में कोई सूचना नहीं है।’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features