पंचकूला हिंसा मामले में देशद्रोह की आरोपी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की ‘दुलारी’ हनीप्रीत और 15 अन्य लोगों की आज पंचकूला कोर्ट में पेशी है। सुनवाई के दौरान आरोपियों के खिलाफ दाखिल की गई चार्जशीट पर बहस होगी। आरोप भी तय हो सकते हैं।
बता दें कि हरियाणा पुलिस ने 28 नवंबर को हनीप्रीत समेत 15 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। पिछली सुनवाई के दौरान सभी आरोपियों को इसकी कॉपी सौंप दी गई थी। इस चार्जशीट में सभी आरोपियों को पंचकूला में दंगों और हिंसा की घटना के लिए आरोपी बनाया गया है।
सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 121, 121ए, 216, 145, 150, 151, 152, 153 और 120बी के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। आरोपियों में हनीप्रीत के अलावा आदित्य इंसा, पवन इंसा, सुरेंद्र धीमान, दिलावर इंसा, दान सिंह, चमकौर सिंह और गोविंद राम का नाम भी शामिल है। आदित्य इंसा अब तक फरार है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features