सीतापुर ।। डीजीपी सुलखान सिंह ने कहा है कि महिलाओं से जुड़े अपराधों में कमी लाने के लिए फील्ड में ज्यादा महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी जाएगी। यही नहीं थानों और चौकियों में भी महिला पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसे देखते हुए अगले तीन साल में यूपी पुलिस में 20 हजार महिलाओं की भर्ती होगी।
अभी-अभी: पाक ने फिर तोड़ा सीजफायर, सेना कैंप पर भी आतंकी हमला, अब होगी जंग…
डीजीपी सुलखान सिंह यूपी पुलिस की 43वीं वार्षिक शूटिंग एवं अलार्म एफीशिएंसी रेस चैंपियनशिप के समापन समारोह में शामिल होने के लिए शुक्रवार को सीतापुर आए थे। डीजीपी ने कहा कि इस समय प्रदेश पुलिस में लगभग 16 महिला पुलिसकर्मी हैं। उन्होंने दावा किया कि यूपी में अपराध घटे हैं।