कैंसर और हार्ट जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज हिमाचल में भी अब सस्ता हो जाएगा। प्रदेश समेत चार राज्यों में कैंसर और हार्ट की दवाइयां रियायती दरों पर मिल सकेंगी। इन दवाओं के रेट 90 फीसदी तक कम हो जाएंगे।अभी-अभी: एक हुयी AIADMK की दोनों टहनियां, अब तमिलनाडु की राजनीति से शशिकला की छुट्टी
शिमला समेत चार राज्यों में यह सुविधा सोमवार से शुरू हो जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा आज शिमला से चार राज्यों में 15 अमृत मेडिकल स्टोर शुरू करेंगे। इन अमृत मेडिकल स्टोरों में 3000 से ज्यादा जेनेरिक दवाइयां बेहद रियायती दरों पर मिलेंगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा सोमवार को हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी शिमला के अलावा पंजाब, उत्तर प्रदेश और असम में वीडियो कांफ्रेंसिंग से एकसाथ 15 अमृत मेडिकल स्टोर का उद्घाटन करेंगे।
अब दिल्ली चंडीगढ़ जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत, इतनी सस्ती होंगी दवाइयां
उन्हें शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के नजदीक खुलने जा रहे अमृत मेडिकल स्टोर से सस्ती दवाइयां मिल जाएंगी। इस स्टोर से पर्ची दिखाकर कोई भी व्यक्ति दवाइयां ले सकेगा।
15 नवंबर 2016 को देश का पहला अमृत दवा स्टोर एम्स में खुला था। एम्स स्थित स्टोर में कैंसर की 200 तरह की दवाएं और हृदय के मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाले स्टेंट, पेसमेकर सहित कुल 148 हार्ट इंप्लांट्स और 186 तरह की दवाइयां उपलब्ध हैं।
इस स्टोर में कई दवाइयां 90 फीसदी तक कम दामों पर मिलती हैं। आईजीएमसी के निकट कैंसर अस्पताल के साथ ही खोले जा रहे इस स्टोर में भी सस्ती दवाइयां मिलेंगी।
स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर का कहना है कि अमृत स्टोर खुलने से हिमाचल के सभी वर्गों के लोगों को लाभ होगा। जेपी नड्डा सोमवार को पीटरहॉफ शिमला से 11:30 बजे 15 अमृत स्टोर लांच करने के बाद आईजीएमसी में 2:30 बजे एक अमृत दवा स्टोर का लोकार्पण करेंगे। आईजीएमसी के बाद इस स्टोर को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला में भी खोलने की योजना है।
आईजीएमसी के डिप्टी एमएस डॉ. राहुल राव का कहना है कि मार्केट में महंगे दामों पर मिलने वाली दवाएं और इंप्लाट्स अमृत स्टोर में 60 से 90 फीसदी तक सस्ते मिलेंगे। इससे बिचौलियों का खेल भी काफी हद तक खत्म हो जाएगा।
कैंसर और कार्डियोवेसकुलर जैसी बीमारियों की दवाओं पर 60 से 90 फीसदी तक छूट मिलेगी। कार्डिक इंप्लाट्स पर 50 से 60 फीसदी और 120 एमजी के डोसीटेक्सल इंजेक्शन पर 93 फीसदी छूट दी जाएगी। यह इंजेक्शन मार्केट में 13,440 रुपये में मिल रहा है जबकि अमृत स्टोर में कैंसर मरीजों को 888 रुपये में मिलेगा।